एक मित्र ने मुझे facebook पर श्री हरिनाम लिखने पर मासा अल्लाह लिखा
जबकि नाम-पहचान से वह हिन्दू था !
जबकि नाम-पहचान से वह हिन्दू था !
मेरा निवेदन है कि कृपया ध्यान रखें--- ऐसा अनर्गल संबोधन श्री हरि के महत नामों पर कमेन्ट करना नामापराध है - भगवान के परम पावन जन-मन-रंजन नाम का उपहास जैसा कुकृत्य है अतः ऐसा न करें !
मेरा उसे निम्नांकित प्रतिउत्तर रहा !
श्री हरि नामावली -जयघोष में ये मासा और अल्लाह कहाँ से ले आये .. कृपया श्री हरि के शास्त्र -वेद -पुराण सम्मत नामों के बीच व्यर्थ का संबोधन न जोड़ें !
.......... जय श्रीराम !!
आइये भगवान के कुछ शास्त्र सम्मत-भक्त मन रंजन परम पावन मनोहारी नामों का आनंद लें -
जय पार्थ सारथी -जय गीता ज्ञान उद्घोषक-जय वासुदेव-जय श्री कृष्ण-जय केशव-जय माधव-
जय श्री मन नारायण -जय विश्वनाथ-जय आशुतोष-जय महाकाल-जय शिव शम्भो -जय गजानना-
जय चतुरानन-जय जग जननी -जय दीनानाथ प्रभो -जय भक्त वत्सल-जय सच्चिदानंद-जय दीनबंधू-
जय सत्य प्रभो -जय धर्मं सनातन -जय रघुवर-जय-जय श्री हरि प्रेमा नन्द प्रभो !
जय श्री मन नारायण -जय विश्वनाथ-जय आशुतोष-जय महाकाल-जय शिव शम्भो -जय गजानना-
जय चतुरानन-जय जग जननी -जय दीनानाथ प्रभो -जय भक्त वत्सल-जय सच्चिदानंद-जय दीनबंधू-
जय सत्य प्रभो -जय धर्मं सनातन -जय रघुवर-जय-जय श्री हरि प्रेमा नन्द प्रभो !
जय-जय श्री राधेश्याम !
नमः पार्वती पत्ये हर-हर महादेव !!